नई दिल्ली :- इस महामारी के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली के हर घर में 24 घंटे पानी देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के हर घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति का लक्ष्य अगले पांच सालों में पूरा करने की कोशिश की जाएगी। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए जितना पानी उपलब्ध है, उसके हिसाब से दिल्लीवासी को हर दिन औसतन 176 लीटर पानी मिल सकता है।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह कहा कि उन्होंने कहा यह पानी जा कहां रहा है? इसकी चोरी हो रही है, यह लीक हो रहा है या इसका सही प्रबंधन नहीं हो रहा है।’ केजरीवाल ने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है जो हमें बताएगा कि चौबीसों घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में पानी की सप्लाई आधुनिक देश कि तरह होगी। दिल्ली में 30 मिलियन गेलन पानी का उत्पादन होता है। दिल्ली में हर व्यक्ति के लिए 176 लीटर प्रतिदिन पानी उपलब्ध है।
सीएम ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के पास कुछ जगहों पर यह सिस्टम है, लेकिन अब इसे हर जगह लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से कर्मचारी दफ्तर में बैठे-बैठ एक पाइप का पानी बंद कर दूसरे पाइप को खोल सकता है। यह सब रिमोट कंट्रोल सिस्टम से संभव होगा।’
केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली को और ज्यादा पानी मिले, इसके लिए उत्तर प्रदेश, उत्तरांखड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों से भी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली के पास ठीकठाक मात्रा में पानी उपलब्ध है, लेकिन इसकी मात्रा और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।