अमिताभ बच्चन ने KBC 12 के पहले दिन पुछे सुशांत सिंह की फिल्म से जुड़े ये सवाल

Share

इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्टर सुशांत की मौत की जांच पिछले एक महीने से CBI कर रही है। हालांकि इस जांच में केंद्र की तीन टीम का हस्तक्षेप है। इस जांच से पुरे बॉलीवुड में हलचल मची हुई है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में सवाल पूछा गया है। बता दें कि केबीसी का 12वां सीजन सोमवार से शुरू हो गया है। इसके अलावा इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट आरती जगताप थीं। उन्होंने केबीसी के 12वें सीजन में छह लाख 40 हजार रुपये जीतकर खेल बीच में ही छोड़ दिया।

आपको बता दें कि दूसरे सवाल के रूप में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के टाइटल गीत के सुनाया गया और पूछा गया, इस गीत जिस फिल्म का है उससे किस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके लिए चार ऑपशन के रूप में संजना सांघी, आलिया एफ, अंकिता लोखंडे और अनन्या पांडे का नाम लिया गया. और इसका सही जवाब है संजना सांघी. इस प्रश्न के साथ ही देश को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई।

इसके अलावा केबीसी 12 के पहले सवाल की भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अमिताभ बच्चन ने केबीसी 12 में पहला सवाल पूछा- 
2020 में घटने वाली इन घटनाओं को पहले से बाद के क्रम में लगाएं, 
A. नमस्ते ट्रंप  
B. जनता कर्फ्यू  
C. अम्फान चक्रवात
D. भारत में लॉकडाउन  

आपको बता दें कि केबीसी के इस सीजन में बदलाव किया गए हैं। नए प्रतियोगी का चुनाव करने के लिए 10 लोगों को एक साथ बैठाकर सबसे तेज जवाब देने के लिए कहा जाता है। इन 10 में से जो सबसे तेज जवाब देता है, वही केबीसी का अगला प्रतियोगी होता है। लेकिन, नए नियमों के हिसाब से इस फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रतियोगिता में 10 की बजाय आठ लोग ही शामिल होंगे। ऑडियंस पोल वाली लाइफ लाइन प्रतियोगी के लिए चालू होगी नहीं है क्योंकि स्टूडियो में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं रहेगी। दरअसल, दर्शकों से सीधा जुड़ने के लिए ही निर्माताओं ने ‘फोन ए फ्रेंड’ को हटाकर ‘वीडियो ए फ्रेंड’ का विकल्प चुना है।