गाजियाबाद :- इन दिनों कोविड-19 का संकल्प जहां और महामारी फैल रही है। ऐसे में स्कूल कॉलेज बंद है। जिसके चलते स्कूली बच्चों के पास अतिरिक्त समय उपलब्ध है। कुछ बच्चे इस अतिरिक्त समय का बेहद सार्थक उपयोग कर रहे हैं ऐसे ही बच्चों में संजय नगर सेक्टर 23 निवासी देव रावत भी है। जिहोंने कोविड 19 संक्रमण से लड़ रहे योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए एक बेहद खूबसूरत एवं सार्थक चित्र बनाया है।
इस संबंध में कक्षा 7 के छात्र देव रावत ने बताया कि तेजी से बढ़ रही महामारी में कोरोना योद्धा लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। जिनके उत्साहवर्धन के लिए उन्होंने एक चित्र बनाया है जिसमें सर्वप्रथम डॉक्टर, दूसरे नंबर पर नर्सिंग स्टाफ, तीसरे नंबर पर पैथोलॉजी लैब, चौथे नंबर पर पुलिस और पांचवें नंबर पर सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धाओं में सलामी दी है।
वही इस मौके पर देव रावत की माँ ज्योति रावत ने बताया कि देश को बचपन से ही चित्र बनाने का बेहद शौक है। वे अपनी कक्षा में हमेशा ही चित्रकला में प्रथम आता है।