गाजियाबाद विकास प्राधिकरण समझौते के आधार पर बढा मुआवजा किसानों को दे – बिजेद्र यादव

Share

गाजियाबाद :- विकास प्राधिकरण दूारा मधुबन बापूधाम आवासीय योजना विकसित करने के लिए 6 गांवों की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया था, भूमि अधिग्रहण करने पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने प्रभावित किसानों को उस समय मुआवजा कम दिया था। भूमि अधिग्रहण करने पर प्राधिकरण ने किसानों से समझौता किया था कि माननीय न्यायालय भूमि का जो मूल्य निर्धारित करने के आदेश पारित करेगी उसी के आधार पर प्रभावित किसानों मुआवजा दिया जाएगा प्ररंतु गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपने वादे से मुकर रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वादा खिलाफी और अपनी अधिग्रहीत भूमि का न्यायालय के आदेश अनुसार मुआवजे की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में सदरपुर गाँव में मधुबन बापू धाम योजना के लिए 6 गाँव के प्रभावित किसान काफी समय से धरने पर बैठ है।

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव ने आज धरना स्थल पर बैठे किसानों को अपनी पार्टी का समर्थन दिया, और पीड़ित किसानों को आश्वास दिया कि उनकी लड़ाई को कांग्रेस पार्टी पुरजोर से लडेगी। काग्रेसी पार्टी ने निरंतर किसानों की आवाज़ बुलंद की ही है और उनके हक और अधिकारो के लिए संघर्ष किया है मधुबन बापूधाम के के प्रभावित किसानों की लड़ाई जब लडी जाएगी जब तक न्यायालय दूारा निर्धारित मुआवजा नहीं दिया जाता।

जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव डॉक्टर संजीव शर्मा ,पूर्व पार्षद चौधरी नरेंद्र ,पूर्व पार्षद अमोल वशिष्ठ ,पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम सैफी,पूर्व पार्षद मो हनीफ चीनी, राकेश पाल, नूरहसन भाटी ,रईस सैफी यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनीत त्यागी ,मोदीनगर नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा ,राजेद्र शर्मा, विक्की बिसनोई, सुभाष बादली, पीसीसी सदस्य त्रिलोक सिह, आदि कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने धरना स्थल पर किसानों को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया।