#Ghaziabad: पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में तीन सप्ताह के भीतर चार्जशीट दाखिल, हत्यारोपी पर गैंगस्टर की भी हुई कार्रवाई

Share

गाजियाबाद। दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में पुलिस ने तीन सप्ताह के भीतर सभी 10 हत्यारोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके साथ ही हत्यारोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गैंगस्टर में अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।

बता दें कि बाईपास पर स्थित रोज वैली स्कूल के निकट रहने वाले पत्रकार विक्रम जोशी की बहन माता कॉलोनी में रहती हैं। उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई थी। जिसकी शिकायत विक्रम जोशी की बहन ने पुलिस से की थी।विक्रम जोशी भांजी के साथ की गई छेड़छाड़ की पैरवी कर रहे थे।मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने 20 जुलाई को उस समय विक्रम जोशी के साथ मारपीट करते हुए सिर में गोली मार दी थी जब वह भांजी के जन्मदिन से दोनों बेटियों के साथ घर लौट रहे थे।गंभीर रूप से घायल विक्रम जोशी को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 22 जुलाई को उनकी मौत हो गई थी।

मामले की रिपोर्ट विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रवि और गोली मारने वाले छोटू के अलावा मोहित, दलबीर, आकाश, अभिषेक सरोज, साकिर और जोगिंदर को गोली मारने वाली रात ही गिरफ्तार कर था, जबकि एक बदमाश आकाश बिहारी फरार था। जिस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मामले में पुलिस ने आकाश बिहारी की भाई पवन को उसे शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हत्यारोपी आकाश बिहारी को भी शहर कोतवाली पुलिस ने 5 अगस्त को जस्सीपुरा मोड से गिरफ्तार कर लिया था।