गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कवच तैयार करने के बाद शुक्रवार को स्वयं सड़क पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जाए और उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जाए।
इसके साथ ही होटल, रेस्तरां, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। पुलिस कप्तान ने बस स्टैंड आदि का निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी अभिषेक वर्मा भी मौजूद रहे। पुलिस कप्तान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में पुलिस की पैनी नजर है।
अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से नजर रखें। संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। लावारिस नजर आने वाली वस्तु के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं पर विशेष नजर रखने के आदेश दिए गए है। जिले के प्रमुख 58 पॉइंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं जो हर स्थिति पर पैनी नजर रखें हुए हैं।