गाजियाबाद। मीडियाकर्मी की आईडी हैक कर साइबर अपराधियों द्वारा मैसेंजर पर मीडियाकर्मी के परिचितों से मजबूरी दिखा कर रुपए मांगे जा रहे हैं। परिचितों का मीडियाकर्मी के पास फोन आया तो मामले का खुलासा हुआ। इस संबंध में शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है।
साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के अर्थला में रहने वाले सिंदबाज खान मीडियाकर्मी है। उनकी साइबर अपराधियों ने फेसबुक आईडी हैक कर ली है और मैसेंजर पर उनके परिचितों से मजबूरी दिखाकर धन की मांग की जा रही है। मीडियाकर्मी पर परिचित का फोन आया तो मामले का खुलासा हुआ। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि साइबर अपराधी आए दिन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इससे पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं है। लोगों के खातों से लगातार रकम की निकासी हो रही है। तमाम प्रयास के बाद ही पुलिस साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल है, जबकि साइबर सेल का अलग से गठन है। बावजूद इसके साइबर अपराधियों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। नतीजतन साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को निशाना बनाना जारी है।