Ghaziabad : शराब के नशे में रुपए छीनने का विरोध करने पर युवक को चाकू मारा, मुख्य हमलावर गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद :- शराब के नशे में रुपए छीनने का विरोध करने पर युवक को चाकू मारने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की गर्दन और हाथ में चाकू लगे हैं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में एक नामजद समेत कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने नामजद मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि अन्य फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

थाना विजयनगर क्षेत्र की माता कॉलोनी में रहने वाला विकास नोएडा की एक कंपनी में चपरासी है। तबीयत खराब होने के चलते विकास एक डेढ़ माह से छुट्टी पर चल रहा है। विकास के भाई दीपक ने बताया कि रात करीब 8 बजे विकास घर से दुकान पर दूध लेने गया था। इसी दौरान रास्ते में उसे सुक्के निवासी माता कालोनी ने अपने कई साथियों के साथ घेर लिया और शराब के नशे में विकास से रुपए छीनने लगे। जब इसका विकास ने विरोध किया तो पहले सुक्के ने उसके सिर में शराब की बोतल मारी और फिर बाद में चाकू से गर्दन और हाथ पर वार कर दिए। जिससे वह खून से लथपथ होकर वही मौके पर गिर गया। आसपास के लोग मौके पर एकत्र होता देख सभी हमलावर फरार हो गए।

लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल लेकर पहुंचे। उधर चाकूबाजी की घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में घायल विकास द्वारा तहरीर दी गई है। जिसमें सुक्के को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों का जिक्र किया गया है। जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मुख्य हमलावर सुक्के को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

विकास के बांध दिए थे बेल्ट से हाथ
विकास के भाई दीपक ने बताया कि हमलावरों ने विकास की बेल्ट खोलकर उसके हाथ बांध दिए थे। इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू मारे। चाकू गर्दन और हाथ पर लगे हैं, जबकि शराब की बोतल सिर में मारने पर सिर भी फटा है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।