#Ghaziabad: भाजपा,सपा और बसपा कार्यालय पर भी किया गया ध्वजारोहण

Share

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया जहां संबंधित दलों के नेता पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने बेहद जोश उत्साह के साथ जश्न ए आजादी मनाया लेकिन इस मौके पर सुशील डिस्टेंस एवं कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी किए गए।

भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राज्य मंत्री अतुल गर्ग सहित कई विधायक जनप्रतिनिधि एवं अन्य भाजपाई मौजूद रहे। इस मौके पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश की आजादी को 74 वर्ष हो गए। इस बीच देश में बहुत तरक्की की है लेकिन गत 6 वर्षों में भारत विश्व पटल पर बेहद मजबूती के साथ उभरा है। जिसका श्रेय केंद्र सरकार की कारगर नीतियों को जाता है। आज देश के सामने आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा को लेकर कई गंभीर चुनौतियां हैं। लेकिन केंद्र सरकार की असरदार विदेश एवं घरेलू नीति ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे कार्य में सबसे अधिक बधाई की पात्र हमारी सेना के जवान हैं। जो कि सरहदों पर मुस्तैदी से अपने फर्ज को अंजाम देते हुए हमारी आजादी को और मजबूत बना रहे हैं।

इसी क्रम में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग़ाज़ियाबाद समाजवादी पार्टी कार्यलय पर जिला अध्यक्ष राशिद मलिक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी और जिला महासचिव वीरेंद्र यादव एडवोकेट एवंम समाजवादी पार्टी कर पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  राशिद मलिक ने कहा कि देश की आजादी में जिन महानुभाव ने अपनी जीवन की आहुति देकर हमें स्वंत्रत किया है। उनको सदैव नमन करना चाहिए और देश मे बढ़ रहे जाती धर्म जैसी कुरूतियों पर जिसमे देश को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगो से लगातार संघर्ष कर लड़ाई लड़कर हमे अपना कर्तव्य देश के प्रति पूरे निष्ठा से निभानी चाहिए। जबकि महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने भी स्वंतत्रता दिवस की बधाई दी।जिनके साथ ही जिला महासचिव वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने वीर शहीदों को नमन कर याद किया। इस मौके पर सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष कमलेश चौधरी, मोदीनगर शहर अध्यक्ष सोनिया सिंह सहित अन्य सपाई मौजूद रहे।

इसी बीच बसपा जिला कार्यालय पर भी 74 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी शमसुद्दीन रायन मौजूद रहे। इसके अलावा सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल सोहन वीर सिंह जाटव, रवि जाटव, राधेश्याम त्यागी, यशपाल गौतम, मनोज सागर, बसपा जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी सहित मनोज कुमार जाटव भी मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।