Ghaziabad : 1.10 लाख रुपए और लाखों के जेवरात चुरवाने के बाद प्रेमी संग फुर्र हुई BBA की छात्रा

Share

– परिजनों के साथ थाने जाकर दर्ज करवाई थी चोरी की रिपोर्ट, भेद खुलने पर अब पिता ने दोबारा से दर्ज कराया मुकदमा

गाजियाबाद :- सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली बीबीए की छात्रा के शातिर दिमाग से पुलिस भी हैरत में है। छात्रा ने पहले तो 1.10 लाख रुपए की नकदी और पांच लाख रुपए के जेवरात स्कूटी में रखने के बाद घर के निकट से प्रेमी से चोरी करवा दिए और इसके बाद स्वयं परिजनों के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद मौका देखकर प्रेमी संग फुर्र हो गई। भेद खुलने पर अब छात्रा के पिता ने दोबारा से रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें छात्रा के कॉलेज के प्रेमी छात्र और दो सगे भाई समेत उनकी मां को नामजद कराया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

लाल क्वार्टर लोहिया नगर में रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी बीबीए की छात्रा है। उसका कॉलेज में ही पढ़ने वाले राहुल उर्फ बच्चा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि दोनों ने घर से भागने की योजना बना डाली, लेकिन इससे पहले छात्रा ने नगदी और जेवरात स्कूटी में रखकर घर के बाहर खड़ी कर दी। जिसे प्रेमी चुरा कर ले गया। चोरी का पता चला तो छात्रा के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो उसमें एक युवक स्कूटी चुराता हुआ नजर आया। जिसके आधार पर पुलिस ने दी गई तहरीर के हिसाब से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद मौका देखकर छात्रा घर से भाग निकली।

पुलिस ने बताया कि परिजनों को इसका पता चला तो छानबीन की गई। जो खुलासा हुआ उससे छात्रा के परिजनों के साथ पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने ही नगदी और जेवर स्कूटी में रखकर प्रेमी से चोरी करवाए थे और इसके बाद परिजनों के साथ थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बाद में प्रेमी संग फुर्र हो गई। उसने बताया कि अब इस मामले में छात्रा के पिता ने दोबारा से रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बेटी के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और दो भाई समेत उनकी मां पर बेटी को चंगुल में फंसाकर नगदी व जेवरात चुराकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।