ग़ाज़ियाबाद : व्यापार मंडल ने पत्रकारों को स्वास्थ्य के लिए की पूजा अर्चना

Share

ग़ाज़ियाबाद :- कोरोना वायरस अनलॉक टू में अपनी जड़ें तेज़ी से फैलाता जा रहा है। ज़िले के आम नागरिकों के साथ साथ एडीएम सिटी, पुलिसकर्मी व पत्रकारों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। ऐसे में संयुक्त व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष हिमांशु गोयल और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक भारतीय द्वारा नया गंज मंदिर में देश को कोरोना मुक्त होने के लिए भगवान भोले शंकर ओर माँ पार्वती के मन्दिर मे पूजा अर्चना की गई।

इसके साथ साथ दैनिक निवाण के फ़ोटो जर्नलिस्ट सुनील पंवार के ठीक होने की प्रार्थना की ओर साथ ही साथ महानायक अमिताभ बच्चन व उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी पूजा अर्चना की गई। संयुक्त व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष हिमांशु गोयल का कहना है कि कोरोना कि एक लाख से ज़्यादा मरीज़ बीते पाँच दिनों में मिले हैं। ऐसे में ज़िले के सभी लोगों को बाज़ारों में निकलने से पहले मास्क,सैनेटाइजर और दस्तानों का प्रयोग करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए तभी इस बढ़ते वायरस को रोका जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार वे रविवार को बाज़ार बंद रखने के निर्णय का सभी व्यापारियों ने समर्थन किया है।व्यापारियों की मांग है कि मुख्य प्रशासन द्वारा शनिवार व रविवार को सभी बाज़ारों को सेनेटाइज कराया जाए।