नोएडा :- नोएडा में खुद की जमीन पर आशियाना बनाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा अथॉरिटी 353 आवासीय प्लॉट की स्कीम लेकर आई है। इसका रजिस्ट्रेशन आमजनता 24 जुलाई से 14 अगस्त के बीच कर सकते है।
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक शलिल यादव ने रविवार को बताया कि यह प्लॉट नोएडा के अलग अलग सैक्टर में होंगे। स्कीम में प्लॉट छोटे से लेकर बड़े तक होंगे। यह सेक्टर अथॉरिटी पहले से विकसित कर चुकी है। जिन सेक्टर के प्लॉट स्कीम में शामिल किए जाएंगे उनमें सेक्टर-11, 12, 19, 23, 27, 31, 39, 41, 44, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 61, 70, 93 बी, 99, 105, 108, 122 शामिल हैं। सलिल यादव ने बताया कि 14 अगस्त को आवेदन बंद होने के बाद अथॉरिटी आए हुए आवेदनों की जांच करवाएगी। 19 अगस्त को साइट पर सही मिले आवेदकों की सूची अपलोड की जाएगी। इसके बाद 3, 4, 7 , 10 सितंबर को ई-ऑक्सन होगा। 15 सितंबर तक आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।