#Ghaziabad: मुंह काला नहीं पार्टी के लिए शहीद होने को भी हूं तैयार-मुनव्वर चौधरी

Share

गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी के पोस्टर पर किसी ने कालिख पोत दी। सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जहां बहुजन समाज पार्टी से लेकर स्थानीय पुलिस भी सुपर एक्टिव मोड में आ गई। जहां एक ओर बहुजन समाज पार्टी का कहना है कि इस मामले में पुलिस से शिकायत की जाएगी। साथ ही मांग की जाएगी कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और निश्चित रूप से दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस संबंध में बसपा जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार का कहना है कि कुछ लोगों में बिना काम किए पद पर बने रहने की भूख होती है। ऐसे लोग पार्टी के लिए दीमक का काम करते हैं और जब उन्हें पार्टी में पद नहीं मिलता है तब वे कर्मठ, सक्रिय, समर्पित पदाधिकारियों के साथ ईर्ष्या की भावना रखते हैं। जिसके बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं। जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी हमारे कर्मठ, सक्रिय और बेहद मेहनती पदाधिकारी हैं। जिनका पार्टी में पूरा सम्मान है। बहुजन समाज पार्टी नहीं बल्कि अन्य दलों में भी ऐसे मामले पहले सामने आ चुके हैं।

इस पूरे मामले में कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस से शिकायत करेंगे ताकि ऐसे लोगों का पर्दाफाश हो और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले में बसपा जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी का कहना है कि वे देश,पार्टी और जनता के लिए लगातार काम करते रहेंगे। कुछ ऐसे लोग हैं जो कि अपने निजी स्वार्थों के लिए किसी हद तक भी गिर सकते हैं। ऐसे लोग समाज के लिए कलंक है। श्री चौधरी ने कहा कि पोस्टर पर चेहरा काला करने की जगह अगर उन्हें पार्टी और अपने सर्वप्रिय प्रिय नेता बहन जी के लिए शहीद होना पड़े तभी वे अपने कदम पीछे नहीं खींचेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख लगा दी थी जबकि गत लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह के खिलाफ भी कुछ इसी तरह का प्रकरण हुआ था।