Ghaziabad : सड़कों व चौराहों पर दिखाई दे रहा एसएसपी के आदेश का असर

Share

बैरिकेडिंग लगाकर की जा रही सघन चेकिंग, काटे जा रहे चालान

गाजियाबाद :- कोविड -19 के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दिए गए आदेश का असर सड़कों व चौराहों पर साफ दिखाई दे रहा है। बैरिकेडिंग लगाकर जहां सघन चेकिंग की जा रहा है, वही अनलॉक टू का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के प्रतिदिन कई सौ चालान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही वाहनों को सीज करने के साथ मोटा जुर्माना भी वसूला जा रहा है। पुलिस बस स्टैंड, मुख्य बाजारों, चौराहों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और एटीएम आदि के आसपास सुरक्षा व्यवस्था एवम अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े आदेश दिए हुए हैं कि अनलॉक टू का उल्लंघन करने वालों के साथ शक्ति से निपटा जाए। इसके साथ ही अपराध का ग्राफ किसी भी कीमत पर नहीं बढ़ना चाहिए। जिसके चलते पुलिस जिले की सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके चलते सघन चेकिंग की जा रही है और अनलॉक टू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है। बैरिकेडिंग लगाकर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। उधर अनलॉक टू का प्रभावी तरीके से पालन हो रहा है या नहीं इसे देखने के लिए एसएसपी स्वयं सड़कों पर उतर रहे हैं। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दे रहे हैं।