पत्रकार की मौत पर उबला विपक्ष का गुस्सा, योगी सरकार पर बोला हल्ला

Share

गाजियाबाद :- पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के साथ ही पूरा विपक्ष योगी सरकार पर बरस पड़ा। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने जहां पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने की बात कही वहीं योगी सरकार को जंगल राज और गुंडों की सरकार करार दे डाला।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधियो का बोल बाला है। गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। हत्यारोपियों ने एक पत्रकार को सरेआम मौत की नीदं सुला दिया जबकि बड़े-बड़े दावे करनी वाली योगी सरकार पूरी तरह फेल यूपी में फेल साबित हो रही। ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए व पत्रकार के परिजनों को सरकार एक करोड़ मुआवजा दे। लोगों मे सरकार का विश्वाश खत्म हो चुका है। लेकिन कांग्रस के कार्यकर्ता किसी भी सूरत में लोगो के साथ अन्याय नही होने देंगें। हम कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी नेता प्रियंका गांधी और अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में लोगों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव

इस मौके पर सपा एमएलसी एवं पूर्व मंत्री राकेश यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने यशोदा अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि आज यूपी में जंगलराज है। पत्रकार,पुलिसकर्मी,व्यापारी, बिल्डर कोई भी आज प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार में गुंडों का बोलबाला है। अपराधी खुलेआम सड़कों पर हत्या, अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। श्री यादव ने कहा कि चौथे स्तंभ पर यह हमला ऐसे समय जब सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में सुशासन है। यह देश के संविधान पर हमला है इस हमले की समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है और मांग करती है कि अपराधियों पर रसों का के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, बच्चों की शिक्षा मुफ्त की जाए और पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।

सपा एमएलसी एवं पूर्व मंत्री राकेश यादव

इस मामले में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या लोकतंत्र और चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन आज पूरे प्रदेश में मूकदर्शक की भूमिका में है वह बेहद ही चिंता का विषय है जंगलराज में जिस तरह जंगली जानवर हिंसक और हमलावर होते हैं उसी तरह आज बदमाश योगीराज में फल फूल रहे हैं यह योगीराज नहीं बल्कि गुंडाराज है और इसका अंत जनता स्वयं ही बहुत जल्द कर देगी। सरकार को पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा तत्काल देना चाहिए साथ ही बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देना चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार