नई दिल्ली :- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। कारोबार के दौरान में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 441.12 अंक और 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 34,730.15 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 82.95 अंक और 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 10,300.05 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स में शामिल हैं, जबकि टॉप गेनर्स में आईटीसी, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, मारुति, एमएंडएम और एचयूएल शामिल है।
इसके साथ ही निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 9 इंडेक्स लाल निशान में हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी तक गिरावट है। एक ओर फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। वहीं, ऑटो, आईटी, रियल्टी और मेटल सभी में कमजेारी देखने को मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर के बाजारों में कोरोना वायरस का डर एक बार फिर दिख रहा है। पिछले हफ्ते भी बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला था। डाउ जोंस 730.05 अंकों की गिरावट के साथ 25,015.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है।