नोएडा : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही जारी, गर्भवती महिला माल ढोने वाली गाड़ी से पहुंची अस्पताल

Share
  • परिजनों के फोन करने पर भी नहीं मिला एम्बुलेंस 

नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। बीते पांच जून को नीलम (35 वर्ष) नाम की गर्भवती महिला की इलाज के अभाव में मृत्यु के बाद जिला अधिकारी ने नोएडा स्थित अस्पतालों के ऊपर कार्रवाई कि बात की गई थी। इसके बावजूद अस्पतालों की लापरवाही जारी है।

ताजा मामला नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल का है। यहां पर एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस न मिलने के कारण माल ढोने वाले ट्रक में अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप है कि एम्बुलेंस को बार बार फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आया मजबूरन उसे माल धोने वाली गाड़ी में लाना पड़ा। नोएडा सेक्टर-5 हरौला के रहने वाले मोहम्मद मुर्शीद ने बताया कि उसकी पत्नी नरगिस गर्भवती थी। रविवार को उस लेबर पेन शुरू हो गया। इसलिए पत्नी को अस्पताल लेकर जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई। उसने कई बार कॉल किया, लेकिन इसके बावजूद एम्बुलेंस नहीं पहुंची। मजबूर होकर मोहम्मद मुर्शीद को माल ढोने वाले वाहन से पत्नी को सेक्टर-30 स्थित ज़िला अस्पताल लेकर जाना पड़ा।

वहीं जिले के अधिकारी, इस लापरवाही के लिए गेंद एक दूसरे के पाले में फेंकते नजर आए। जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर वंदना शर्मा ने कहा कि एम्बुलेंस की जवाबदेही मुख्य चिकित्सा अधिकारी की है। मुख्य चिकित्साधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि मामले की जानकारी मुझे नहींं है, अगर ऐसी कोई बात है तो कार्रवाई की जाएगी।