बारात लेकर निकले दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बीच रास्‍ते से लौटे बाराती

Share

अमेठी :- उत्तर प्रदेश के अमेठी में शादी के लिए निकले दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासनिक आधिकारियों ने बीच रास्ते में बारात रोक लिया। यही नहीं प्रशासनिक टीम ने दूल्हे के पिता को भी रोका और दोनो को गौरीगंज जिला अस्पताल में ले जाकर शिफ्ट कराया। सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की है। 

बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बरसंडा में शुक्रवार रात एक दूल्हा बारात लेकर जा रहा था। इसी समय जिला प्रशासन के पास इसकी रिपोर्ट आ गई। प्रशासन ने तत्काल बारात को रोका, बाराती तो कमरौली थाना क्षेत्र में ही रोक लिए गए लेकिन दूल्हा आगे निकल चुका था। जिसे प्रशासन ने हैदरगढ़ के पास से जाकर पकड़ा और गौरीगंज एल वन हास्पिटल में शिफ्ट कराया।

सीएमओ ने बताया कि करीब चार दिन पूर्व दूल्हा और उसके साथ 3 अन्य लोग दिल्ली से बरसंडा आए थे। 16 जून को सभी का सैंपल लिया गया था। बरसंडा निवासी जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली उसकी शुक्रवार को ही शादी थी। देर शाम रिपोर्ट आई हमारी टीम जब तक उसे हॉस्पिटल में शिफ्ट कराती तब तक वो बारात लेकर निकल चुका था।

वही जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए क्षेत्र को सील करवाया है। कोविड 19 से बचाव हेतु सैनेटाइज व स्वास्थ्य सर्वे के लिए डीएम ने टीम गठित किया है। हर व्यक्तियों के घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिए गए हैं।