#Ghaziabad: लॉक डाउन का उलंघन करने वालो पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

Share

गाजियाबाद। कोविड 19 कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के सफल बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर जनपद में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जनपद में कुल 1062 चालान, 19 गाड़िया सीज व 82,500 रू का शमन शुल्क वसूला गया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक डाउन लगने के बावजूद भी लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर गाड़ियां लेकर जाने वाले ऐसे गाड़ी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो लोक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे। इसी के तहत समस्त जनपद के थाना प्रभारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर गाड़ियों के चालान, सीज की कार्रवाई एवं समन शुल्क वसूला जाए जिससे कि उन्हें इस बात का एहसास हो और लोक डाउन का सुचारू रूप से पालन भी कराया जा सके। इसी कड़ी में 1062 चालान, 19 गाड़िया सीज व 82,500 रू का शमन शुल्क वसूला गया है। ये कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।