- कोविड़ के बाद बिज़नेस को फिर से उभारने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं डॉ. विवेक बिंद्रा
एडूटेक स्टार्टअप बड़ा बिज़नेस “इंडिया रिवाइवल मिशन” के तहत कोविड 19 संकट से उभरने के लिए छोटे एंव मध्यम उद्यमियों एमएसएमई को किया सहयोग। 5 मिलियन उद्यमियों को प्रशिक्षित किये। 2 विश्व रिकॉर्ड किये अपने नाम
• इस पहल के अंतर्गत टॉप बिज़नेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा छोटे उद्यमियों को कोविड़ 19 के चलते एंव कोविड़ के बाद बिज़नेस को फिर से उभारने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं।
• इस मिशन के तहत डॉ. बिंद्रा ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन के द्वारा 2 बार गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं।
• इस मिशन के तहत छोटे उद्यमियों की समस्याओं को देखते हुए आने वाले एमएसएमई-डे पर एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।
• इस मिशन के तहत भारतीय एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गड़करी के समर्थन से देश के 10 मिलियन उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है जिससे वह अपने बिज़नेस को फिर से पहले से भी अच्छी तरह से चला सकें।
नई दिल्ली :- कोविड 19 के प्रकोप से भारतीय अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से धरासाई हो गयी है खासकर एमएसएमई क्षेत्र पर अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, इस प्रकार की स्थिति एमएसएमई क्षेत्र में पहले कभी नहीं देखी गयी। देश को इस संकट से उभारने और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक, सीईओ और बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के नेतृत्व में इंडिया रिवाइवल मिशन नामक एक पहल की शुरुआत की जिसकी सहायता से बिज़नेस और अर्थव्यवस्था को ज़मीनी स्तर पर जाकर सुधारा जा सके।
एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियाँ-
• रिवेन्यू घाटा और स्थिरता की चुनौती
• गैर-आवश्यक वस्तुओं की मांग में गिरावट
• सामान्य सेल में कमी और ग्राहकों को डिजिटल खरीदारी में शिफ्ट करना
• स्पलाई चैन नेटवर्क और लॉजिस्टिक का टूटना
• रिमोट वर्किंग को अपनाने में चुनौतियां
• मौजूदा सामान्य सेल्स में अतिरेक्ता का होना
• मार्केटिंग तकनीक को बदलने की जरुरत
‘इंडिया रिवाइवल मिशन’ ने उद्यमियों को हैंड-होल्डिंग सोलुशन ऑफर किया-
• लाखों उद्यमियों को डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के लिए स्किल ट्रेनिंग
• कॉस्ट को सुधारने के लिए मैनेजमेंट ट्रेनिंग
• संपर्करहित दुनिया के लिए रिकॉन्फ़िगर की जरुरत
• सेल्स के लिए नयी रणनीतियां
• डिजिटल मार्केटिंग तकनीकि और डाटा विश्लेषण को अपनाना
• रिमोट वर्किंग के दौरान रिसॉर्स को ऑप्टिमाइज़ करना
• इंडिया रिवाइवल मिशन ने अभी तक 5 मिलियन उद्यमियों को प्रशिक्षित किया है और आने वाले महीनों में 10 मिलियन अन्य उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य बनाया है।
प्रशिक्षित किये गये उद्यमियों की संख्या
5 मिलियन से ज्यादा
देखें गये कुल मिनट
4.9 करोड़ से ज्यादा
देशों तक पहुंच
115
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
2
आगामी प्रक्षिशित करने का लक्ष्य
10 मिलयन
यह पहल अपने बिज़नेस प्रशिक्षण सेशन के द्वारा सभी उद्यमियों के लिए छोटे बिज़नेस संबंधी सभी जरूरी बिज़नेस बिंदुओं को जारी करती रहेगी। कोविड़ के बाद की दुनिया में डिजिटल ट्रांफोरमेशन, प्रोडक्ट लाइफसाइकिल, बिज़नेस केनवस, मार्केटिंग और साथ ही साथ लिडरशिप जैसे विषयों को भी शामिल किया जाएगा। डॉ. विवेक बिंद्रा के अलावा भी कई क्षेत्रों के शीर्ष बिज़नेस लीडर्स इस नॉलिज़ कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
सबसे बड़े ऑनलाइन बिज़नेस और सेल्स में क्रमश: दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद बड़ा बिजनेस प्लटेफॉर्म 27 जून 2020 को एमएसएमई-डे पर दुनिया में सबसे ज्यादा देखने जाने वाला पोस्ट कोविड़ बिज़नेस वर्ल्ड के द्वारा एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
कोविड़ 19 की इस महामारी के कारण भारतीय अर्थ-व्यवस्था को भारी नुकसान हुुआ है खासकर लघु एवं मध्यम उद्योगों पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस प्रभाव का विश्लेषण करने बाद यह महसूस हुआ है कि छोटे और मध्यम उद्योगों को इस समस्या से निपटने के लिए एक प्रोफेशनल सहायता की जरूरत है। इस विश्लेषण को ध्यान में रखते हुए बड़ा बिजनेस ने एमएसएमई की सभी समस्याओं को एक प्रशिक्षण सेशन के माध्यम से हल करने की योजना बनाई। हमने इसी प्रशिक्षण सेशन के माध्यम से छोटे और मध्यम उद्यमियों को जुटाया और 2 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। बड़ा बिजनेस के संस्थापक और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा ने कहा है कि इस उपलब्धि के साथ हम ऑनलाइन रिकॉर्ड बनाने वाली एशिया की पहली कंपनी बन गये है।
सबसे बड़े ऑनलाइन बिज़नेस लेशन के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड- 24 अप्रैल 2020
कुल लॉग इन
7,49,180
यूनिक पार्टिसिपेंट्स
3,78,099
कुल देखे गये मिनट
98,54,293
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
18693 उपस्थिति
सबसे बड़े ऑनलाइन सेल्स लेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड, 31 मई को बनाया गया (100 मिनट, 100 सेल रणनीतियां)
कुल लॉग इन
23,74,793
यूनिक पार्टिसिपेंट्स
13,76,424
कुल देखे गये मिनट
39440748
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
95087 उपस्थिति
बड़ा बिजनेस के बारें में-
बड़ा बिजनेस डॉ विवेक बिंद्रा की एक पहल के द्वारा शुरु कि गयी तकनीक से सक्षम एक ऐसी कंपनी है जो भारतीय एमएसएमई, बिज़नेस ऑनर्स और उद्यमियों को उनके बिज़नेस संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में प्रभावी है। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत उद्यमियों और छोटे व्यवसायों को टूल्स, प्रोब्लम सोविंग रणनीति और ईको-सिस्टम के तहत बड़े पैमाने पर सशक्त बनाना है। हम देश और दुनिया के तमाम बड़े बिज़नेस आइकॉन जैसे श्री मोहनदास पाई, श्री मनु जैन, श्री आर.सी. भार्गव, डॉ. अरविंद लाल, डॉ. देवी शेट्टी, आचार्य बाल कृष्ण, श्री केकी मिस्त्री, श्री संजीव बजाज, डॉ. ए.वेलुमनी, श्री रमेश अग्रवाल, श्री राजेश मेहता जैसे कई अरबपतियों से सीखने का अवसर प्रदान कराते है।