लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्‍स अंक 542 लुढ़का

Share

नई दिल्‍ली :- हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सरकार के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का असर निवेशकों पर नहीं पड़ा और सेंसेक्स 542 अंक और निफ्टी 169 अंक नीचे खुला।

खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 416.72 अंकों और 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 31,591.89 के स्‍तर पर तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी 122.25 अंक और 1.30 फीसदी गिरकर 9,261.30 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट है। इंफोसिस में 5 फीसदी कमजोरी दिख रही है, जबकि एचडीएफसी बैंक व एचडीएफसी दोनों टॉप लूजर्स हैं। वहीं, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक में भी गिरावट देखी जा रही है। बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और आईटीसी में तेजी है। इसके अलावा निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 10 लाल निशान में हैं।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 1470.75 अंक और निफ्टी 387.65 अंक बढ़त के साथ खुला। वहीं, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 637.49 अंक बढ़त के साथ 32,008.61 के स्‍तर पर और निफ्टी 187.00 अंक उछलक 9,383.55 पर बंद हुआ था ।