मेरठ : चार नए केस मिलने से मेरठ में 115 हुए कोरोना पॉजिटिव

Share

मेरठ :- मेरठ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण जिला अब तक रेड जोन की सूची में बरकरार बना है। शुक्रवार देर रात मेरठ में चार नए कोरोना मरीज मिलने से अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात को जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार रात में ही पहले छह कोरोना मरीज मील थे। इनमें श्री राम पैलेस निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में मौत के बाद मृतक के पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इसी के साथ खरखौदा के खासपुर निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, ब्रह्मपुरी क्षेत्र की आरके पुरम निवासी 29 वर्षीय महिला, लिसाड़ी गेट की ऊंचा सद्दीक नगर निवासी 19 वर्षीय युवती, लखीपुरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी, 40 वर्षीय अधेड़ और 55 वर्षीय बुजुर्ग सहित टीपी नगर के गुप्ता कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति और जानी के सिवालखास गांव निवासी 27 वर्षीय युवक व कोतवाली के शाहपीर गेट निवासी 57 वर्षीय अधेड़ में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती कराते हुए उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।