ग़ाज़ियाबाद– गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व पर आज सिक्ख संगत ने बाज़ार में घूमकर ज़रूरतमंदों को मास्क वितरित किये । यह जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व पूरे देश में लाकडाउन के चलते सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रतीक रूप में लोगों को शीतल शर्बत बॉटकर मनाया गया है ।
सिक्ख संगत ने गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व पर गुरुद्वारों में कोई आयोजन न होने के कारण बोतलों में भरकर शीतल कच्ची लस्सी का शर्बत व लगभग पाँच पाँच सौ पैकेट प्रसाद के विजय नगर व कविनगर में वितरित किये गए ।
ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि गुरुद्वारा समितियों व अन्य संगठनों के सहयोग से प्राप्त दस्तारो व पगड़ियों से मास्क बनाने का कार्य दयाल पब्लिक स्कूल में चल रहा है और इनको ज़रूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है। गुरुद्वारा लाल क्वार्टर से भी पगड़ियॉ प्राप्त हुई है।यह मास्क ज़्यादातर रिक्शा चालकों, ठेली पटरी वालों व दिहाड़ी कामगारों को वितरित किये गये हैं। विजय नगर क्षेत्र में दशमेश सेवक जत्थे के सदस्यगण व्यक्तिगत रूप से भी ज़रूरतमंदों को मास्क वितरित कर रहे हैं।