केंद्र सरकार ने दिया आदेश आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य

Share

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ ‘जंग’ के दौरान सरकार इस वायरस के संपर्क को ‘ट्रेस’ करने वाले ऐप ‘आरोग्‍य सेतु’ (Aarogya Setu) को डाउनलोड करने पर खास जोर दे रही जिसे अब अनिवार्य कर दिया गया है सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अब प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा सरकारी आदेश के मुताबिक जो व्यक्ति अपने एंड्रॉयड फोन से नेट यूज करता है उसे हर हाल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।
गौरतलब है कि आरोग्य सेतु (संस्कृत में “स्वास्थ्य सेतु) लोकेशन, मेडिकल और ट्रेवल हिस्‍ट्री के आधार पर COVID-19 से संक्रमित होने वालों की संभावनाओं का मूल्यांकन करता है। यह यूजर के कांटेक्‍ट्स (संपर्क) का पता लगाने के लिए ब्लूटूथ और लोकेशन सर्विसेज का उपयोग करता है. सरकार अब तक, यूजर्स को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए ‘आरोग्‍य एप’ डाउनलोड करने पर जोर दे रही थी। उद्योग जगत के अनुसार, भारत में 50 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन यूजर हैं और यह संख्‍या वर्ष 2022 तक 80 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है. सरकार ने पहले ही आरोग्य सेतु के पांच करोड़ डाउनलोड का लक्ष्य हासिल कर लिया है. यह माना जा रहा है कि सरकार अब ऐप के 25 से 30 करोड़ के करीब के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में काम करना चाहती है. गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 35 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. 1147 लोगों को अब तक इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।