लखनऊ :- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को एक निर्णय में प्रदेश में समस्त कार्यो को मंगलवार से शुरू कराने का निर्णय किया था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा तीन मई तक लॉक डाउन बढ़ाने की जानकारी मिलने पर अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने इस सम्बन्ध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना संक्रमण पर राष्ट्र के नाम संबोधन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार की निर्माण समिति के बैठक में 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को पुनः प्रारंभ करने के फैसले को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अध्ययन के पश्चात बैठक कर निर्माण कार्यों को पुनः प्रारंभ करने की तिथि की सूचना दी जाएगी।