बारामुला :- जिले के पट्टन अंतर्गत गंटमुल्ला इलाके से सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसे बुधवार देर रात छापेमारी के दौरान एक घर से पकड़ा गया है। हालाकि सुरक्षाबलों द्वारा आत्मसमपर्ण के लिए कहने पर आतंकी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आतंकी की पहचान बशीर अहमद बेग पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन निवासी शिरपोरा कंडी क्रेरी के रूप में हुई है। आतंकी के कब्जे से गोलीबारूद भी बरामद हुआ है। दरअसल, सेना की 163 टीए बटालियन तथा पुलिस की स्पेशल टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर जिले के पट्टन के गंटमुल्ला इलाके में छापेमारी की। एक मकान को घेर लिया जिसमें आतंकी छिपा हुआ था। सुरक्षाबलों ने आतंकी को आत्मसमर्पण के लिए कहा और उसने थोड़ी देर बाद सरेंडर कर दिया।
आरोपित आतंकी के पास से एक एके राइफल, दो मैगजीन और 40 राउंड भी बरामद हुए हैं। बशीर अहमद इसी महीने 2 अप्रैल को जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। बशीर इलाके में युवाओं को आतंकी बनने के लिए तैयार कर रहा था।