नोएडा प्राधिकरण व NMRC ने CM रिलीफ फंड में दिए 62 लाख रुपये

Share

नोएडा :- पूरा विश्व चाइनीज वायरस कोरोना (कोविड 19) की मार को झेल रहा है। इससे पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमराई गई है। इससे भारत भी अछूता नहीं रहा है। सोमवार को कोरोना से निपटने के लिये नोएडा प्राधिकरण व नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) दोनों संस्थाओं ने मिलकर सीएम रिलीफ फंड में 62 लाख की मदद की। यह चेक प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने यहां कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आये थे। इस बीच सोमवार को नोएडा प्राधिकरण व नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) दोनों संस्थाओं ने मिलकर सीएम रिलीफ फंड में 62 लाख की मदद की। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सोमवार को बताया कि प्राधिकरण इस विकट स्थिति में देश के साथ खड़े होने का समय है। इसलिए अपने एक दिन का वेतन एनएमआरसी के कर्मचारियों ने 11 लाख व नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने 51 लाख कुल मिलाकर 62 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड दान के रूप में दिया है। उन्होंने बताया कि 62 लाख का चेक सोमवार को ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि अब तक भारत में 1071 कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या थी। जिसमें से उत्तर प्रदेश में कुल 75 मामले थे।