लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि सन् 1984 के सिख विरोधी दंगों की तरह पिछले दिनों दिल्ली में हुई व्यापक हिंसा ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मायावती ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि “सन् 1984 के भीषण सिख दंगे की तरह ही अभी हाल में दिल्ली में हुई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में बेहतर होता कि आज से शुरू हुए संसद के सत्र में केंद्र सरकार सारे काम स्थगित करके इस मामले पर खुली बहस कराकर जनता के सवालों का जवाब देती। लेकिन ऐसा नहीं किया जाना दुखद है।
इसके पहले किए गए ट्वीट में मायावती ने लिखा था कि दिल्ली के कुछ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों की हिंसा, उपद्रव व आगजनी की घटनाओं में भारी जान-माल की क्षति अति-दुखद व अति-निंदनीय। केंद्र व दिल्ली सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्चस्तरीय जांच कराए व सभी लापरवाह व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।