25 हजार का इनामी बदमाश मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

Share

नोएडा, लूटपाट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को थाना फेस-2 पुलिस ने मध्य प्रदेश के जनपद सिंधी से गिरफ्तार किया है।सहायक पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया की दो फरवरी को थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमन व मोहित नामक दो बदमाशों को लगी थी। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई चार कारें बरामद की थी। डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गैंग लीडर रिषित मिश्रा उर्फ चीनू पुत्र राजकुमार मिश्रा व अमित पाठक मौके से फरार हो गए थे। इनकी गिरफ्तारी पर कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर 29 फरवरी की देर रात को थाना फेस-2 पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंधी जनपद से रिषित मिश्रा उर्फ चीनू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उस पर लूटपाट, रंगदारी वसूलने, हत्या के प्रयास सहित आठ से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने अपने गैंग के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।