हाईस्पीड ट्रेन का डिपो दुहाई में ही बनेगा, जल्द बैठक

Share

गाजियाबाद : हाईस्पीड ट्रेन का डिपो दुहाई गांव के पास बनवाने के लिए जिला प्रशासन एक बार जमीन लेने की कोशिश में जुट गया है। जमीन को लेकर सबसे ज्यादा अड़चन गांव दुहाई में आ रही थी। यहां के काफी किसानों ने डिपो से बची अतिरिक्त जमीन का लैंडयूज व्यावसायिक करने की एनसीआरटीसी (नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) से मांग की थी, जिस पर सहमति नहीं बन पाई थी, लेकिन अब इसके लिए प्रशासन रास्ता निकालने की कोशिश में लगा है। गांव दुहाई के कई किसानों ने डिपो के लिए जमीन देने के लिए सहमति दी है। इसके लिए जल्द ही डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय गांव दुहाई के किसानों और एनसीआरटीसी के अफसरों के बीच बैठक कराने की तैयारी में है। बता दें कि हाईस्पीड ट्रेन के लिए करीब 30 हेक्टेयर जमीन की एनसीआरटीसी को जरूरत है। एनसीआरटीसी इसमें से करीब 15 हेक्टेयर जमीन गांव दुहाई और बाकी भिकनपुर व बसंतपुर सैंतली के किसानों से लेगा। इसके लिए सर्वे का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।