गाजियाबाद: गाजियाबाद जर्नलिस्ट क्लब ने 20 साल बाद एक बार फिर से सोमवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर अफसरों, पत्रकारों, कवियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों ने मिलकर मस्ती की। इस मौके पर संगीतज्ञ हरिदत्त शर्मा ने होली खेलत मैं तो हारी, कन्हैया ने भर-भर मारी पिचकारी…सुनाकर कार्यक्रम को पूरी तरह से होली के रंग में डुबा दिया और वहां मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल व चंदन का टीका लगाकर होली की बधाई दी।
रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा ने कहा कि 20 साल पहले तक जर्नलिस्ट क्लब के होली मिलन कार्यक्रम की चर्चा पूरे प्रदेश में होती थी। किन्हीं कारणों से यह कार्यक्रम नहीं होने का मलाल सभी को था। जिसे मिलकर एक बार फिर से शुरू किया गया है। इस मौके पर अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव, उमाकांत दीक्षित, राकेश शर्मा, शानू कव्वाल, सलिल श्रीवास्तव, सुनील कक्कड़, विनय संकोची, आलोक यात्री, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी, केके शर्मा, बिजेंद्र यादव, एसपी देहात नीरज जादौन आदि उपस्थित रहे।