नोएडा में अस्पताल ले जाया गया चीनी नागरिक को जांच के लिए

Share

नोएडा, देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा में मोबाइल फोन बनाने वाली एक चीनी कंपनी में काम करने वाले चीन के एक नागरिक को घातक संक्रमण की जांच के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा (जिम्स) ले जाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बृहस्पतिवार सुबह उन्हें संक्रमण की जांच के लिए उनके घर से अस्पताल लेकर गई। चीनी नागरिक तीन दिन से बीमार है। उन्होंने इससे पहले एक अस्पताल में डॉक्टर से अपना उपचार करवाया था। लेकिन जैसे ही भारत में कोरोना वायरस फैलने की चर्चा तेज हुई, चीनी नागरिक ने बुधवार रात को ग्रेटर नोएडा में स्थित अपने फ्लैट में खुद को बंद कर लिया। चीनी नागरिक के खुद को एक कमरे में बंद करने के बाद सोसाइटी के लोग दहशत में आ गए। देर रात से सुबह तक सोसाइटी के लोग चीनी नागरिक के फ्लैट के बाहर इकट्ठे रहे। पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसाइटी पहुंची तथा चीनी नागरिक को अपने साथ जिम्स अस्पताल गई। वहां पर चीनी नागरिक का सैंपल लिया जा रहा है।