नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं किसानों की फसलें चौपट हो गई है।
राजस्थान में मौसम विभाग की ये चेतावनी….
राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं। इसके बाद अपनी पकी हुई फसलों को खराब होते देख किसानाें के आंखों में आंसू निकल आए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, श्री गंगानगर, सीकर और अलवर समेत कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।दिल्ली और एनसीआर में रविवार को खुलेगा मौसम…
दिल्ली में गुरुवार रात तेज हवा के साथ बारिश होने के साथ शुक्रवार सुबह तक जारी रही। यहां कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। रविवार को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां बादल छाए रहेंगे और तापमान 15 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया….
उत्तराखंड में मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। रविवार को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां बादल छाए रहेंगे और तापमान 15 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया….
उत्तराखंड में मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट है। पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।