इंजीनियर से लिफ्ट देने के बहाने लूट

Share

नोएडा: सेक्टर 63 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने कैब में बंधक बना लिया। मारपीट कर उनसे मोबाइल और बटुआ लूट लिया। इसके बाद बटुए में मिले डेबिट कार्ड का पिन पूछकर अकाउंट से करीब 40 हजार रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद सेक्टर 77 के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने फेज 3 थाने में घटना की शिकायत दी है।

अरुण गुप्ता सेक्टर 77 में किराये के फ्लैट में रहते हैं। वे सेक्टर 63 की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मंगलवार रात कंपनी में जरूरी काम के चलते लेट हो गए थे। रात करीब 11:30 बजे निकले तो सामने एक कैब आकर रुकी। उसमें पहले से चालक सहित 3 लोग बैठे थे। अरुण ने चालक से बातचीत की तो वे उन्हें सेक्टर 77 छोड़ने पर राजी हो गया। अरुण का आरोप है कि जैसे ही कार में बैठे एक युवक ने उन पर तमंचा तान दिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर मोबाइल और बटुआ लूट लिया। फिर डेबिट कार्ड का पिन पूछकर रास्ते में रुपये निकाल लिए। बुधवार को खाते से 40 हजार रुपये निकलने का पता चला। एसएचओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।