आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से, दिल्ली हिंसा पर हो सकती है बात

Share

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। संसद भवन परिसर में उनकी मुलाकात होगी। सूत्रों ने बताया कि इस चर्चा में दिल्ली हिंसा पर भी बात हो सकती है। आपको बताते जाए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तौर पर शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। दोनों की यह पहली मुलाकात थी। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के विकास पर भी चर्चा हुई थी।

इस मुलाकात पर अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि आज गृह मंत्री अमित शाह जी से मिला। बैठक बहुत ही अच्छी रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों इस बात को लेकर सहमत थे कि दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।



आपको बताते जाए कि अरविंद केजरीवाल पिछले महीने लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने हैं। 11 फरवरी को आए नतीजों पर 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की गद्दी पर आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार वापसी की थी। 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली।