शेयर बाजार में दिल्ली में कोरोनावायरस मरीज मिलने से कोहराम, 939 अंक गिरकर संभला सेंसेक्स

Share

मुंबई। दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला सामने आने की बाद शेयर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने ऊपरी स्तर से 939 अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद सेंसेक्स 153.27 अंक लुढ़ककर 38,144.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 69.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,083.17 का ऊपरी स्तर तथा 37,785.99 का निचला स्तर छुआ, वहीं निफ्टी ने 11,433.00 का उच्च स्तर और 11,036.25 का निम्न स्तर छुआ।

बीएसई पर एचसीएल टेक के शेयर में सर्वाधिक 2.36 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 2.28 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.93 फीसदी, इन्फोसिस में 1.78 फीसदी तथा पावरग्रिड के शेयर में 1.02 फीसदी की मजबूती देखी गई।