मुरादनगर : शहर की आदर्श नगर कॉलोनी में बुधवार दोपहर मकान के बाहर गालियां देने वाले का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। बाइक सवार 4 युवकों ने बेल्ट से पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में थाने में भी तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर कॉलोनी में दीन मोहम्मद परिवार के साथ रहते हैं। आरोप है कि बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास वह अपने मकान के दरवाजे पर खड़े थे। इसी बीच बाइक सवार 4 युवक आए और फोन पर किसी को गंदी-गंदी गाली देने लगे। उन्होंने युवकों को गाली देने से मना किया। इससे नाराज होकर बाइक सवार युवकों ने बेल्ट से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।