हापुड़ : मेरठ के एक थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने मुरादाबाद पीएसी में तैनात पति पर कुकर्म और मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में शनिवार रात पति समेत 9 ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाबूगढ़ में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी बुलंदशहर के एक गांव निवासी मोनू से हुई थी। वर्तमान में वह मुरादाबाद पीएसी में तैनात है। आरोप है कि शादी के बाद ही ससुरालवालों ने दहेज में 5 लाख रुपये और कार की मांग शुरू कर दी। दहेज नहीं मिलने पर कई बार मारपीट भी की गई। आरोप है कि उसका पति उसके साथ कुकर्म भी करता था। शनिवार रात पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।