नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर दिल्ली हिंसा भड़काने का आरोप है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। यह पूछताछ फंडिंग को लेकर भी हो रही है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने PFI के सदस्य दानिश को गिरफ्तार किया था। उसे सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से दुष्प्रचार करने के आरोप में दबोच लिया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा था कि दानिश पीएफआई के काउंटर इंटेलिजेंस विंग का प्रमुख है और शहर भर में सीएए विरोधी प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग ले रहा था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गत रविवार को ओखला से एक कश्मीरी दंपति को इस्लामिक स्टेट (IS) खुरासान मॉड्यूल के साथ कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था। ये जहांजेब सामी (पति) और हिना बशीर बेग (पत्नी) के रूप में की गई है। पुलिस ने उनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है ।