दिल्ली-गाजियाबाद पुलिस के बीच सील बॉर्डर पर आज हो सकती है बात

Share

 गाजियाबाद: लोनी से लगे दिल्ली के 4 पॉइंट पर सील चल रहे बॉर्डर खोलने के मामले में शनिवार को समीक्षा होगी। यह समीक्षा गाजियाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक होने के बाद होगी। डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि पुलिस की जो भी रिपोर्ट होगी, इसके हिसाब से ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में दंगे के बाद गाजियाबाद पुलिस प्रशासन ने लोनी से लगे दिल्ली के 4 बॉर्डर सील कर दिए थे। अब वहां शांति व्यवस्था बनी हुई है। इसको लेकर दिल्ली और गाजियाबाद प्रशासन हर रोज इस विषय पर बात करते हैं। अभी दिल्ली पुलिस की ओर से बॉर्डर खोलने के लिए नहीं कहा गया है। इसके बारे में शनिवार को दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस के बीच बात हो सकती है। इसके बाद जो भी स्थिति होगी उसके हिसाब से बॉर्डर खोलने पर फैसला लिया जाएगा।