दिल्ली और यूपी पुलिस मिलकर दबोचेगी दंगाइयों को

Share

गाजियाबाद: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पैदा हुआ तनाव बेशक अब तेजी के साथ सामान्य हो रहा है, लेकिन अब दंगा करने वालों की शामत आने वाली है। दिल्ली पुलिस के साथ यूपी पुलिस भी मददगार बनेगी। जिले में जिस प्रकार से बॉर्डर क्षेत्र में हुए उपद्रव से यूपी को बचाने के लिए पिछले 5 दिनों से बॉर्डर सील कर गाजियाबाद घुसने का प्रयास करने वालों को खदेड़ा गया, उससे जिले में शांति रही। इधर, अब दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस से बॉर्डर क्षेत्र में दंगा करने वालों की पहचान करने में मदद मांगी है। चूंकि बॉर्डर से जिले की पुलिस लगातार विडियो बना रही थी। इससे कई बवालियों की पहचान हो सकती है। बॉर्डर पर चेकिंग, नहीं जा रहे 4 पाहिया वाहन

 लोनी: गाजियाबाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस प्रशासन ने करावल नगर बॉर्डर लालबाग कॉलोनी व डीएलएफ खजुरी पुस्ता रोड पर आवाजाही बंद कर रखी है। चेकिंग के बाद 2 पहिया वाहनों को लोनी तथा दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन ऑटो, कार या ई-रिक्शा को बैरिकेड्स के पार जाने की इजाजत नहीं है। लोग पैदल ही बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं।