ठप रहा काम हड़ताल के चलते

Share

गाजियाबाद: रेलवे की ओर से ठेकेदारों का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को आईआर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स असोसिएशन (इरिपा) के आह्वान पर देशभर के रेलवे ठेकेदार हड़ताल पर रहे। जिले में धोबीघाट आरओबी और रेलवे स्टेशन पर बन रहे फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी रोक दिया गया। इरिपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकिशन शर्मा ने बताया कि देशभर में रेल परियोजनाओं का निर्माण कर रहे ठेकेदारों और रेलवे सप्लायर्स को उनके बिलों का पिछले कई महीने से भुगतान नहीं किया जा रहा है। रेलवे पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये ठेकेदारों और सप्लायर्स का फंसा हुआ है। भुगतान न होने से 3 महीने से मजदूरों को सैलरी तक नहीं दी जा सकी है। विरोध स्वरूप एक दिन देश भर में चल रही परियोजनाओं का निर्माण रोका गया है। जिससे सरकार तक उनकी आवाज पहुंच सके। इस मौके पर इरिपा के महासचिव राजेश मेघानी आदि मौजूद रहे।