गाजियाबाद,गाजियाबाद में एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पर रविवार को क्रिकेट के बल्ले से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हमलावर की पहचान सेना के पूर्व जवान जसबीर सिंह के रूप में की गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि मदन सिंह गर्बयाल शाम करीब सात बजे जब टहलने के लिए निकले थे, तब उनपर यह हमला हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘हमला राज नगर के सेक्टर 14 में विश्वनाथ पार्क में हुआ।’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है।