ग्रेटर नोएडा: सेक्टर पी-3 में आज अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय बैठक होगी। इसमें कई राज्यों के गुर्जर जुटेंगे और संगठन व समाज को मजबूत करने की रणनीति तय करेंगे।
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि पी-3 के सामुदायिक केंद्र में सुबह 10 बजे से ये आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बन रही फिल्म पर समाज आगामी रणनीति तय करेगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर 21 अगस्त को गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती को भव्य तरीके से मनाने पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लोग शामिल होंगे।