नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है । दिल्ली की 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान हुआ था ।
LIVE अपडेट…
– रुझानों में आप 52 , भाजपा 18 और कांग्रेस 0 सीट पर आगे चल रही हैं।
– मतगणना से पहले दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है।
दिल्ली के चुनाव परिणामों पर पूरे देश के लोगों की निगाहें टिकी हुई है ।वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जारी सभी एक्जिट पोल ने केजरीवाल सरकार की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी कर दी, मगर भाजपा नेता हैं कि मानते ही नहीं।
उनका दावा है कि मंगलवार को जब ईवीएम खुलेगी तो सारे एक्जिट पोल फेल हो जाएंगे और भाजपा सबको चौंकाते हुए बहुमत से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी।