DELHI ASSEMBLY ELECTION : डिप्टी CM सिसोदिया ने कहा, काम के लिए वोट करें 8 फरवरी को

Share

नई दिल्ली। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि शहर बीते पांच सालों में अपने स्कूलों व अस्पतालों में बदलाव का साक्षी रहा है और लोग जानते हैं कि अगर मंशा सही हो तो तस्वीर बदली जा सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने शहर के लोगों से 8 फरवरी को झाड़ू के लिए वोट करने का आग्रह किया। सिसोदिया ने ट्वीट में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) शहर को यह गारंटी दे रही है कि आने वाले पांच वर्षों में लोगों का विश्वास पूरा होगा। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली ने पिछले पांच सालों में अपने स्कूलों, अस्पतालों, बिजली पानी के बिलों को बदलते देखा है।

शहर ने जाना है कि नीयत ईमानदार हो तो तस्वीर बदली जा सकती है। दिल्ली के इस भरोसे को हम गारंटी से निभाएंगे, आप बस काम पर वोट दीजिएगा। पटपडग़ंज से सिसोदिया तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और हैट-ट्रिक बनाने का लक्ष्य है।