DELHI ASSEMBLY ELECTION: आज दिल्ली में चुनावी रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे संबोधित

Share

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के कड़कड़डूमा के सी. बी. डी. ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में पीएम मोदी की यह पहली चुनावी रैली है। आपको बताते जाए कि इससे पहले भाजपा ने
चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतारा था।

आज ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रैली करेंगे तो अमित शाह आज चुनाव को लेकर पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह रोड शो के साथ चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह नई दिल्ली इलाके में रोड शो करेंगे जबकि मुंडका, सदर बाजार, ग्रेटर कैलाश और राजेंद्र नगर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं जेपी नड्डा दिल्ली के शकूर बस्ती, मॉडल टाउन और चांदनी चौक में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।