नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं-बाहरवीं बोर्ड की परीक्षाएं आज शुरू होने जा रही हैं। सीबीएसई ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इस बार सेंटर पर भेजी जाने वाली सामग्री की इमेज के साथ केंद्र अधीक्षक को फोटो टैगिंग को जोड़ा गया है। दसवीं की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी, छात्रों को परीक्षा के दिन सुबह 9.45 बजे या उससे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। छात्रों को परीक्षा हॉल में सुबह 10 बजे या उससे पहले बैठा दिया जाएगा। सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को अनुमति नहीं दी जाएगी। CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5376 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जबकि CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1883 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 12.30 से शुरू होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं में इस बार 30,96,771 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। सीबीएसई ने बड़े स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के सफल संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने इस बार पुख्ता इंतजाम भी किए हैं।
इस बार विद्यार्थियों को क्यूआर कोड आधारित प्रवेश पत्र दिया गया है। वहीं प्रश्न पत्रों के संग्रह व वितरण को सुरक्षित करने के लिए सेंटर पर भेजे जाने वाली सामग्री की इमेज के साथ केंद्र अधीक्षक की फोटो को भी टैगिंग कर जोड़ा है।
किसी प्रकार से प्रश्न पत्र के लीक होने की गुजाइंश ना रहे इसके लिए इस बार स्कूलों को ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराए जाने वाले इंक्रिप्टेड प्रश्नों की संख्या को 19 से बढ़ाकर 50 किया गया है। बोर्ड ने परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम किए हैं। बोर्ड की संवेदनशील केंद्रों पर खास निगरानी रहेगी।
बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार बारहवीं में 12,06,893 विद्यार्थी व दसवीं की परीक्षा में कुल 18, 89, 878 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। बारहवीं में 52,2,819 लड़कियां व 68,4,068 लड़के व छह ट्रांसजेंडर परीक्षा देंगे। वहीं दसवीं में 78,8,195 लड़कियां व 11,01,664 लड़के व 19 ट्रांसजेंडर परीक्षा में बैठेंगे।
देशभर में दोनों परीक्षाओं के लिए 33,517 स्कूलों में कुल 10,359 सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली में निजी स्कूलों से दसवीं की परीक्षा के लिए 12,8,756 व सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 1,76,246 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि बारहवीं के लिए निजी स्कूलों से 99,053 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 1,33,271 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।