CAA:आज सुप्रीम कोर्ट में होगी शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका पर सुनवाई

Share

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण 55 दिन से कालिंदी कुंज-शाहिन बाग का रास्ता बंद है।

इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क से होने वाली दिक्कत की बात कही गई है और रास्ते को खोले जाने की अपील की गई है।


वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी की ओर से दायर एक याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करने का निर्णय किया है। उनकी तरफ से शाहीन बाग के बंद पड़े रास्‍ते को खुलवाने का आग्रह किया है। इसके अलावा याचिकाकर्ता ने मांग की है कि इस पूरे मसले में हिंसा को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज या हाईकोर्ट के किसी मौजूदा जज द्वारा निगरानी की जाए।