BUDGET 2020 – जानिए बजट की मुख्या बातें और नीतियां

Share

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि वित्तवर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत योजना के लिए 12,300 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार नई लॉजिस्टिक्स नीति जल्द लाएगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘निवेश क्लियरेंस सेल’ बनाया जाएगा।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वर्ष 2020 का आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि तेजस जैसी और ट्रेनों के माध्यम से प्रसिद्ध स्थलों को जोड़ने की भारत सरकार की योजना है। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने 27 हजार किलोमीटर ट्रैक के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा है।